इंदौर । भारत के प्रमुख पश्चिमी परिधान फैशन ब्रांड  मडाम ने हाल ही में इंदौर में अपने तीसरे फैशन स्टोर के शुभारंभ की घोषणा की। आउटलेट नए फीनिक्स सिटाडेल मॉल में स्थित है, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया है और यह 1000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जो अपने उपभोक्ताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंडिंग फैशन वियर और सीजनल वियर की ख़रीद का अनुभव प्रदान करेगा।

मडाम के अब पूरे भारत में 150 से अधिक विशिष्ट ब्रांडेड आउटलेट (ईबीओ) हैं, साथ ही मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और अपने स्वयं के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर ग्लैमली जैसे शीर्ष ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर इसकी ऑनलाइन उपस्थिति है।

मडाम की मूल कंपनी जैन अमर ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अखिल जैन ने कहा कि “इंदौर में मडाम के तीसरे स्टोर का शुभारंभ 2024 तक मडाम को भारत के 200 टियर-1 और टियर-2 शहरों में ले जाने की हमारी योजना के अनुरूप है। नये आउटलेट लॉंच के साथ हम न केवल अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को भी समृद्ध कर रहे हैं”