इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र की एक होटल में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले परिवार वाले को युवती ने फोन लगाकर जल्दी आ जाने के लिए कहा था।

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र की एक होटल में युवक-युवती द्वारा जहर खा लिया गया है। युवक का नाम कपिल और युवती का नाम निशा बताया जा रहा है। दोनों ही इंदौर के रहने वाले हैं । युवक कपिल कल अपने परिवार से घर के बाहर जाने की बात करके निकला था।

युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, युवक की मौत के बाद जहर की अधिक मात्रा के कारण युवती की भी मौत हो गई।  पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।