इंदौर ।इंदौर में कल शाम हुई7लाख की लूट की घटना फर्जी निकली। पुलिस जांच में सामने आया की लूट हुई ही नहीं, फरियादी ने पैसे अपने दोस्त को दे कर लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाई थी।
जानकारी के अनुसार इंदौर की बाणगंगा थाने पर फरियादी सचिन राठौर ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह बैंक से ₹700000 लेकर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास से जा रहा था तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और रुपए लेकर भाग गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात की गईतो फरियादी के बयान में गड़बड़ नजर आई। बावजूद इसके पुलिस ने जब कैमरे तलाशे तो उसकी बाईक का पीछा करते भी कोई नजर नही आया, तो पुलिस का शक फरियादी पर गहरा गया। उससे जब कड़ी पूछताछ गई तो उसने झूठी रिपोर्ट लिखवाना कबूल किया।पुलिस ने 7 लाख रूपए बरामद कर लिए है।
फरियादी ने बताया कि उसने कुछ समय पहले श्री कृष्ण एनक्लेव में एक प्लाट खरीदा था और उसके 7 लाख रुपए देने थे उसने ₹7लाख देने के लिए बैंक से तो निकाले लेकिन वह एजेंट को देना नहीं चाहता था इसलिए उसने लूट की झूठी रिपोर्ट लिखवाई।