इंदौर । इंदौर में 25 नवंबर से  इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ  डेली कॉलेज में होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित साहित्यक उत्सव में 3 दिन तक देश और दुनिया में पाठकों के बीच अपार लोकप्रियता बना चुके लेखक कवि और कलाकार भाग लेगे।

डेली कॉलेज के मनमोहक परिसर में आयोजित एक समारोह में हिंदी साहित्य के सबसे बड़े महारथी लीलाधर जगूड़ी, अरुण कमल और गगन गिल आ रहे है। वहीं अंग्रेजी भाषियों में करोड़ों प्रशंसक रखने वाले प्रेमकथाओं के राजकुमार, लेखक दुर्जेय दत्ता इस बार आकर्षण के केंद्र होगे। साथ ही पौराणिक कथाओं को डिकोड करने वाले देवदत्त पटनायक और अपनी अनूठी लेखन शैली से हर किसी को प्रभावित करने वाले अश्विन सांघी भी इस फेस्टिवल को नई ऊंचाईया देगे।

ये भी पढ़े:Indore :इंदौर में  सात दिवसीय 65वां अभा गीता जयंती महोत्सव 2 से 8 दिसंबर तक