इन्दौर। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से 244 करोड़ के ग्रीन बांड जारी किए थे। जिसके तहत कुल 721 करोड़ रुपए के बांड लोगों ने खरीदे। कल राजधानी भोपाल में ग्रीन बांड की लिस्टिंग की जाएगी और उसके बाद बजट में भी उसका उल्लेख होगा।
नगर निगम नवाचार के लिए जाना जाता है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है कि इन्दौर एक दौर है जो सब सोचते है वह इन्दौर पहले ही कर चुका है। नगरीय निकायों को
बांड लाने की बात कहीं गई थी और देश में पहली बार नगर निगम इन्दौर ने ग्रीन बांड लांच किए जिसमें हर वर्ग ने हिस्सेदारी की। 741 करोड़ के बांड खरीदे गए। इसके एवज में निवेशकों को सवा 8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। जलूद स्थित संयंत्र में 60 मेगावाट का शव प्लांट लगाया जाएगा। इससे 4-5 करोड़ रुपए की बिजली हर माह बचेगी। ग्रीन बांड की लिस्टिंग कल भोपाल में होगी। अगले वित्तीय वर्ष के बजट में भी बांड का उल्लेख किया जाएगा। नगर निगम को ट्रेडिंग के लिए डबल-ए एवं डबल ए प्लस रेटिंग दी गई है।