इंदौर। कूटरचित फर्जी फायर एनओसी तैयार करके अवैध रूप से आबकारी विभाग का वर्ष 2021–22 का लाइसेंस प्राप्त कर, धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी,को पकड़ कर पुलिस ने जब उसकी कुंडली खंगाली तो उस पर अनेक मामले दर्ज मिले।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच इंदौर को बीजलपुर स्थित रिमझिम क्लब एवं रिजॉर्ट के मालिक के विरुद्ध फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर लाइसेंस प्राप्त करके अवैध रूप से संचालित होटल से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी ।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर जिसकी जांच फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा कराई गई ।
शिकायत में जॉच करते हुए पाया गया कि आरोपी कोस्तुब सिंगार निवासी ,इंदौर के द्वारा स्वयं के रिमझिम क्लब एण्ड रिजॉर्ट बीजलपुर इंदौर के वर्ष 2021–22 के एफएल–4 (क) लाइसेंस की पुनः स्वीकृति/नवीनीकरण हेतु कूटरचित फर्जी फायर एनओसी बनाकर, अवैध तरीके से लाइसेंस प्राप्त करके धोखाधड़ी की गई।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते उसके विरुद्ध थाना पलासिया, महिला थाना, थाना एमजी रोड, थाना राजेंद्र नगर आदि में पहले से , दो बार बलात्कार, जान से मारने की धमकी, जुआ एक्ट, धोखाधड़ी, अवैध वसूली, गली–गलोज, मारपीट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने जैसे 06 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध मिले।
आरोपी कोस्तुब सिंगारे के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*