इंदौर. इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क किनारे एक तेंदुए द्वारा खरगोश का शिकार किया जा रहा है. यह वीडियो रात्रि का है जिसे किसने और कब बनाया इसकी जानकारी नहीं है.
वीडियो रालामंडल के गांव का बताया जा रहा है उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रालामंडल अभ्यारण में कई बार तेंदुए का मूवमेंट और उसके पगमार्क दिखे हैं. लेकिन उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि करने से इंकार कर दिया क्योंकि यह वीडियो अभ्यारण का नहीं बल्कि रालामंडल के गांव की सड़क का है. देखें वायरल वीडियो :