इंदौर. बुधवार देर रात प्रदेश के सबसे बड़े थोक किराना बाजार सियागंज में आग लग गई।  आग में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। दुकानों में किराना, घी, तेल आदी होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी आई। आठ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.

दमकल विभाग के मुताबिक आग करीब ढाई बजे लगी थी। बताते हैं सबसे पहले गौतमपुरावाले की दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था। इस दुकान में केमिकल बताया जा रहा है। रात में ही दुकान संचालक और फायर ब्रिगेड को खबर की लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग की लपटे दूर तक दिखने लगी। थोड़ी ही देर में ईश्वरदास भाईचंद (किराना दुकान) और फूलचंद (चाय व घी की दुकान) की दुकान को भी चपेट में ले लिया। फायरकर्मियों को दुकानों के शटर तोड़कर आग बुझानी पड़ी। करीब चार लाख लीटर पानी और फोम डाला गया।