इंदौर।इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के एक क्लब में रविवार रात डांस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर लात-घूंसे चले। इससे वहां भगदड़ मच गई।
मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, अनिल राठौर (22) निवासी तपेश्वरी बाग कालोनी ने बताया कि वह दोस्त प्रिंस खान के साथ यश की पार्टी में शामिल होने आरके क्लब गया था। वहीं पर डांस के दौरान यश के दोस्त फैजान से मेरी और प्रिंस की बहस हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपितों ने अपशब्द बोलते हुए डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।( साभार वीडियो/ समाचार)