इंदौर। दिसंबर2022 में खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की गणना के बाद आज से फिर इन दान पेटियों में आई दान राशि की गणना का काम शुरू हुआ।

जानकारी के अनुसार  मंदिर की दान पेटी से बड़ी संख्या में निकली विदेशी मुद्रा निकली है। बताया जा रहा है कि गत दिनों इंदौर में संपन्न हुई प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल समिट के दौरान एन आर आई और विदेशी पहुंचे थे  जिन्होंने ये राशि दान की होगी।

 

एक भक्त ने पचास हजार की गड्डी दान पेटी में की अर्पित की साथ  ही सोने का सिक्का और चांदी के आभूषण भी दान पेटी से निकले है।पहले दिन खुली आठ दान पेटी, मंदिर में है 36 दान पेटियां*