इंदौर। इंदौर एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार रात स्वयं अपनी सुरक्षा के समस्त प्रोटोकॉल भूलकर आग बुझाने दौड़ पड़े और जमीन पर पड़ी मिट्टी से आग को बुझाया।
इसका सोशल मीडिया पर विडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह सवाल किया हैं की क्या यह आग लगी या आग लगाई गई..?
जानकारी के अनुसारबिती रात कालानी नगर के नजदीक ओम विहार कॉलोनी में आयोजित गरबे में शामिल होने जा रहे कैलाश विजयवर्गीय की नजर एक बिल्डिंग के बिजली मीटर से निकलती हुई आग पर पड़ी जिससे बड़ी जनहानि का खतरा था। अपने साथ चल रहे लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड से संपर्क करने का कहकर वो स्वयं अपनी सुरक्षा के समस्त प्रोटोकॉल भूलकर आग बुझाने दौड़ पड़े। वो ये भी जानते थे कि बिजली के सर्किट में लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जाता अतः उन्होंने ने आग पर मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। उनके इस तरह अपने आप को खतरे में डालने से उनके सुरक्षाकर्मी भौचक्के रह गए।
विजयवर्गीय के बाद अन्य लोग भी आग बुझाने में लग गए और बड़ी घटना होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैल गया था। इस 4 मंजिला बिल्डिंग में कई परिवार मौजूद थे, जिनकी जान खतरे में पड़ सकती थी। जनता द्वारा कैलाश विजयवर्गीय के इस कदम की सराहना की जा रही है।
देखें वीडियो;
उधर कांग्रेस ने प्रेस – नोट जारी कर सवाल उठाया है।
प्रेस नोट इस तरह का है
*“इंदौर में आग लगाने का दावा करने वालों का आग बुझाते हुए नज़र आना संदिग्ध गतिविधि “*
———————
इंदौर,विधानसभा एक में भाजपा के उम्मीदवार को करारी हार की स्थिति को देखते हुए इंदौर में आग लगाने की घोषणा खुलेआम करने वाले भाजपा उम्मीदवार विधानसभा एक में रात 11.30 बजे से रात 12.30 के मध्य चुनाव प्रचार करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के एक मकान में आग बुझाने का विडियो बनाकर वायलर कर रहें हैं..???
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह सवाल किया हैं की क्या यह आग लगी या आग लगाई गई..?
यह जॉंच का विषय हैं की आग कैसे लगी और बुझाने वाले रात 11.30 बजे से रात 12.30 के मध्य कौन सा चुनाव प्रचार कर रहे थे।
रात दस बजे बाद जनसंपर्क करके आग बुझाने की नौटंकी करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करें।
कांग्रेस प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव के अनुसार विधानसभा एक में भाजपा उम्मीदवार की मायावी नौटंकियों को देखते हुए निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव आयोग को तत्काल सख़्त कदम उठाना चाहिए।
चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के साथ निम्नलिखित बिंदुओं पर संज्ञान लेने की मॉंग की गई।
(1) विधानसभा एक के मकान में आग लगने के कारणों की जॉंच करायी जाये।मकान के आस-पास के सीसीटीवी फ़ुटेज जप्त किए जायें।
भाजपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की विडियोग्राफ़ी 24 घंटे करायी जाये।
संवेदनशील इलाक़ों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये।
(2) सूत्रों के अनुसार ऐसी प्रबल संभावना हैं की जनता की भावना से खिलवाड़ करने के लिए देर रात्री किसी के घर या झोंपड़े में आग लगाकर जनता को बचाने का विडियो बनाकर वोट प्राप्त करने की फ़िल्मी कोशिश की जा सकती हैं।
(2) विभिन्न तरह के आस्मिक बाइक,कार एक्सीडेंट्स की घटनाओं,आत्महत्या करने की घटना या पूर्व नियोजित गुंडागर्दी का नक़ली सीन बनाकर भाजपा उम्मीदवार जनहित में मदद के नक़ली विडियो बनाने की कोशिश करने में जनहानि कर सकते है।इस तरह के विडियो को प्रतिबंधित किया जाये।
(3) विधानसभा क्षेत्र 1 में भाजपा उम्मीदवार के साथ विधानसभा क्षेत्र 2 के गुंडों और असामाजिक तत्वों को अविलंब प्रतिबंधित करने के निर्देश चुनाव आयोग पुलिस कमिश्नर को तत्काल दें।
(4) भाजपा उम्मीदवार के समर्थक गुंडों द्वारा विभिन्न समाजों के अध्यक्ष एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजकों को धमकी देकर भाजपा उम्मीदवार को कार्यक्रम में बुलाने के लिए डरा धमका रहें हैं।पैसों का प्रलोभन देकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दबाव बना रहें हैं।चुनाव आयोग समाजों एंव सांस्कृतिक आयोजन अध्यक्ष सहित रहवासी संघ के अध्यक्ष की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
(5) विधानसभा क्षेत्र 1 में रात्री 10 बजे बाद भाजपा उम्मीदवार को चुनाव प्रचार करने से चुनाव आयोग प्रतिबंधित करें।
विधानसभा क्षेत्र एक की जनता से निवेदन हैं की सुरक्षित और सजग रहें।
ऐसा न हो की चुनाव जीतने और जनता की सहानुभूति पाने के लिए भाजपा उम्मीदवार आपका जीवन ही बर्बाद कर दें।
रात्री में जब भी भाजपा उम्मीदवार एंव समर्थक गुंडे रात 10 बजे बाद दहशत फैलाते हुए दिखे तो तत्काल इंदौर पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 7587630100 पर विडियो बनाकर सेंड करें एंव फ़ोन करके सूचित करें।इसके साथ ई-मेल
cpindoreelectioncomplaint@gmail.com पर सूचना दे सकते हैं।
सादरप्रकाशनार्थ
राकेश सिंह यादव
प्रदेशसचिव
म.प्र.कांग्रेस कमेटी