दाल मिल मालिक के मालिक के घर हुई वारदात
इंदौर। इंदौर के तुकोगंज इलाके में एक दाल मिल मालिक के बंगले में बीती रात सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर चोरी का मामला सामने आया है।मकान मालिक का परिवार गमी में बाहर गया हुआ है।बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के जेवर चोरी गए है।सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश की जा रही ।
पुलिस के मुताबिक वारदात 571 साउथ तुकोगंज में रहने वाले मिल मालिक रामअवतार जाजू के यहां हुई।रात करीब दो बजे बदमाशो ने सिक्योरिटी गार्ड मांगीलाल के हाथ पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया।
सुबह सिक्योरिटी गार्ड को लोगों ने वहां देखा। जिसके बाद उसके हाथ पैर खोले ओर मामले में पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद यहां क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है।पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों से चोरों की तलाश की जा रही है।