इंदौर।जैन सोशल ग्रुप लीजेंड द्वारा निजी रिसोर्ट में नाईट स्टे पार्टी का आयोजन किया।
ग्रुप अध्यक्ष *अमित करुणा चौधरी* ने बताया कि दोपहर 3 बजे से ही शुरू होने वाली इस पार्टी में मजेदार कपल गेम्स खेले गए।
जिसमे परेश टीना मेहता , निमेष सपना दलाल विजेता रहे ।
वही “सन डाउनर” थीम मे डीजे के साथ सभी मेंबर्स ने डांस के भी मज़े लिए। 100 से भी अधिक कपल्स ने नाईट स्टे किया।पार्टी का मुख्य आकर्षण “मास्क पार्टी” रही।
बड़ो के साथ-साथ बच्चों ने भी खुब एन्जॉय किया। आकर्षक फ़ोटो बूथ पर सभी सदस्यों ने फ़ोटो शूट करवाया।

ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश परिधि जैन ने बताया कि पर्युषण के बाद यह पहली पार्टी थी इसलिए तपस्वियों का सम्मान भी किया गया।
मास्क पार्टी के दौरान चार टीमों में सभी सदस्यों ने रात भर अन्तराक्षरी खेली वही सुबह ब्रेकफास्ट के बाद वाटर पार्क को भी बच्चों के साथ एंजॉय किया लिए।

इस यूनिक मीटिंग के मुख्य सूत्रधार ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश प्रियंका वेद , उपाध्यक्ष नीलेश सोनिका मंडोत, सचिव दीपेश मिताली जैन, अरविंद नेहा बेताला, आशीष पूनम कटारिया , संजय सीमा जैन रहे ।
मीटिंग के दौरान वैभव नेहा तातेड, सलपेश पिंकी सिंघी, निखिल श्वेता शाह, विपुल रुचि मालू आदि भी मौजूद रहे।