इंदौर 15 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में 17 फरवरी से 20 फरवरी तक ईश्वर अनुभूति ज्योतिर्लिंग दर्शन झांकी सजाई जायेगी। जिसके अवलोकन का समय संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा।

जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं गुफा के अंदर बाबा अमरनाथ के दर्शन होंगे। होलोग्राफिक शिवलिंग के माध्यम से परमपिता परमात्मा शिव का सत्य परिचय ,उनके कर्तव्य तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग के इतिहास के महत्व को एलसीडी प्रोजेक्टर के द्वारा बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व ब्रह्माकुमारी संस्थान में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार 18 फरवरी को भाई जी सभागृह ज्ञान शिखर तथा ब्रह्माकुमारीज के सभी सेवा केंद्रों पर मनाया जाएगा। रविवार 19 फरवरी को प्रातः 10:00 इंदौर स्थित सभी सेवा केंद्रों का सामूहिक कार्यक्रम ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में होगा जिसमें 87 वी शिव जयंती महोत्सव के अंतर्गत ”परमात्म अवतरण से स्वर्णिम भारत की ओर” विषय पर कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि होंगे तथा सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के चांसलर रमेश मित्तल एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष संतोष शुक्ला विशेष सम्माननीय अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।