Indore . दिल्ली पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक 29 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी सन्नी चौहान उर्फ राघव चौहान के रूप में हुई है। सन्नी सोशल मीडिया पर महिलाओं से संपर्क करता था। इसके बाद भरोसा जीतकर वीडियो कॉल करता था। इस दौरान उसने कपड़े उतारने को कहता। फिर वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता था।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को दिल्ली की एक महिला ने साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने कहा कि पिछले साल जुलाई में इंस्टाग्राम पर राघव चौहान के संपर्क में आई थी और दोस्ती हो गई। आरोपी महिला को WhatsApp पर दोस्ताना मैसेज करता था। इस तरह उसने विश्वास जीत लिया।
रिकॉर्ड कर लिया अश्लील वीडियो
फ्रेंडशिप के दौरान एक दिन दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से जुडे़। इस दौरान सन्नी की बातों में आकर महिला ने अपने कपड़े उतार दिए। आरोपी ने इस हरकत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया। बाद में उसी वीडियो का फायदा उठाकर धमकी दी और पैसों मांगने लगा।
1.25 लाख रुपये दे दिए
महिला ने कहा कि वह डर गई और 1.25 लाख रुपये दे दिए। आरोपी ने फिर से पैसे की मांग की। जब महिला ने मना कर दिया, तो उसके पति को वीडियो भेज दिया और 70 हजार रुपये मांगे। यहां भी राघव ने पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
फोन और तीन सिम कार्ड जब्त
पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा, ‘पता चला कि आरोपी करोल बाग इलाके में मौजूद है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।’
राघव चौहान ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके सोशल मीडिया पर कई अकाउंट है। कई महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। वह रेलवे में एक अटेंडेंट के रूप में काम करता है। (साभार )