34 वर्षीय श्री प्रदीप आसवानी के अंगदान संपन्न हुए..

इंदौर।  सोमवार को विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से एयरपोर्ट सुबह 8:50 16 मिनट ,चोइथराम हॉस्पिटल के लिए, बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए किडनी ग्रीन कारिडोर की सहायता से अंगदान संपन्न हुए!

पुणे से विशेष विमान द्वारा भारतीय सेना के AICTC हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन कर्नल dr सौरभ सिंह (8 सदस्य चिकित्सक दल) देर रात इंदौर पहुंचे थे।

 

इंदौर। इंदौर में आज एक साथ 3 ग्रीन कॉरिडोर (जिसमें 1 अंतर राज्यीय और दो स्थानीय) का निर्माण स्थानीय ट्रैफिक पुलिस, सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के संयुक्त समन्वय से निर्माण किया गया।

इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के निर्माण के बाद 48वां ग्रीन काॅरिडोर बना है ।

ट्रैफिक पुलिस के श्री महेश चंद्र जी जैन, श्री अरविंद जी तिवारी के साथ ही स्थानीय यातायात पुलिस के 150 पुलिसकर्मियों ने इसमें  विशेष रुप से योगदान दिया।

उज्जैन शुभम पैलेस निवासी आलू एवं प्याज के व्यवसायी श्री प्रदीप  आसवानी 34 वर्ष को दिनांक 20 जनवरी मध्य रात को रोड एक्सीडेंट के उपरांत संजीवनी हॉस्पिटल उज्जैन भर्ती कराया गया था जहां विकट स्थिति को देखकर मुस्कान ग्रुप सेवादारों के समन्वय से उन्हें इंदौर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया।उपचार दौरान न्यूरो न्यूरो सर्जन डॉ बसंत डाक वाले द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेथ के लक्षण की जानकारी दी गई।

ऐसी स्थिति में मुस्कान में के सेवादारों के द्वारा परिवार से संभावित परोपकारी कार्य अंगदान के लिए परिवार से संपर्क एवं काउंसलिंग की गई!

ईश्वर की अनंत कृपा, परिवार के मानव कल्याण के भाव एवं अंगदान की जागृति के चलते परिवार में दिवंगत के माताजी श्रीमती कविता जी आसवानी, छोटे भाई श्री चिराग आसवानी एवं बहन श्रीमती वानी रतनानी एवं परिवार ने अंगदान के प्रति रुझान दिखाया एवं अंगदान संपन्न हुए!

नेत्रदान के सहयोग से संपन्न हुआ !

पारिवारिक स्वीकृति के उपरांत विधान अनुसार4 डॉक्टरों के पैनल द्वारा प्रथम ब्रेन स्टेम डेथ परीक्षण शनिवार 28 जनवरी को रात 11:55 पर किया गया एवं द्वितीय ब्रेन स्टेम डेथ परीक्षण दिनांक 29 जनवरी रविवार शाम 6:15 बजे संपन्न हुआ!

अंगो का आवंटन केंद्र सरकार द्वारा निर्मित नोटों की वरीयता सूची के अनुसार लीवर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल,एक किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल को एवं दूसरी किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में उपचाररत रोगियों को किए गए थे! दिवंगत के नेत्रदान शंकरा आई बैंक की टीम द्वारा प्राप्त किया गया!

राष्ट्रीय अंग एवं टिशू प्रत्यारोपण संस्था के अधिनियम अनुसार अंगों के आवंटन का कार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ संजय दीक्षित, नोडल ऑफिसर डॉ मनीष पुरोहित श्री शुभम वर्मा एवं श्रीमती निधि शर्मा द्वारा रविवारीय अवकाश के उपरांत भी संजीदगी पूर्वक पूर्ण किया गया।

मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी,संदीपन आर्य और आपको श्रीमती मोनीषा बागानी,लकी खत्री, श्री राजेंद्र माखीजा आसवानी परिवार एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाए हुए थे!

आसवानी परिवार के सदस्यों ने आज बेहद भाव पूर्ण वातावरण में दान हुए अंगो की विदाई दी!