इंदौर इंदौर के एक युवक को ग्वालियर के रहने वाले युवक ने जल्दी वीजा बनवाने के नाम पर₹40000 की चपत लगा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, इंदौर निवासी फरियादी विवेक मरमट ने कुछ दिनों पहले विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। इस दौरान ग्वालियर के रहने वाले आरोपी गगन यादव से उसका संपर्क हुआ। आरोपी गगन ने कहा कि, वह वीजा और पासपोर्ट जल्द बनवा देगा। आरोपी ने फरियादी से उसके खाते में काम करवाने के लिए पैसे डालने के लिए कहा। फरियादी ने upi से उसके खाते में पैसे भेज दिए। जिसके बाद लंबे समय तक वीजा और पासपोर्ट मिलने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गगन यादव निवासी ग्वालियर के खिलाफ खिलाफ 420 और 406 का मामला दर्ज किया गया है।