*महापौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की टैगलाईन इंदौर छुएंगा स्वच्छता का सातवां आसमान की लॉचिंग*
*इंदौर शहर के जागरूक नागरिको, मिडिया के साथ ही उत्कृष्ठ कर्मचारियो के सहयोग से स्वच्छता का सातवा आसमान छुएंगा- महापौर*
*स्वच्छ इंदौर की विभिन्न प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियो को किया सम्मानित*
*अकास्मिक दुघर्टना में मृत निगम के दरोगा श्री शिन्दे को दी मौन श्रद्धाजलि*
इंदौर 23 दिसंबर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छता की टैंग लाईन इंदौर छुएंगा स्वच्छता का सातवा की लॉचिंग की गई। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विन शुक्ल, श्री राजेन्द्र राठौर, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री राजेश उदावत, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षणयंत्री श्री महेश शर्मा, सचिव श्री राजेन्द्र गैरोठिया, प्रतियाेिगता के चयनित प्रतिभागी व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर जी व अन्य अतिथियो के साथ ही अन्य द्वारा विगत दिवस निगम के झोन क्रमांक 16 में दरोगा के पद पर पदस्थ श्री शिवजीत शिन्दे की अकास्मिक दुघर्टना में मृर्त्यु होने पर मौन श्रद्धाजलि भी दी गई।
इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव व अन्य अतिथियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु चयनित टेगलाई प्रतियोगिता के चयनित प्रथम प्रतिभागी श्री दीपक चौधरी को प्रशिस्त पत्र, एलेक्सा उपहार स्वरूप देकर सम्मनित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ इंदौर के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ जिनमें स्वच्छ इंदौर रेडियो जिंगल प्रतियोगिता, शॉट फिल्म प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता, पोस्टर ड्रॉइंग प्रतियोगिता, वॉल पेटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय के क्रमशः राशि रूपये 25, 15 व 10 हजार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा स्वागत भाषण देते हुए, महापौर जी व अन्य अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश में लगातार स्वच्छता का सिरमौर रहा है, यह उपलब्धी इंदौर की जागरूक जनता, मिडिया, जनप्रतिनिधियों के साथ ही निगम के उत्कृष्ठ अधिकारियो व सफाई मित्रो का बहुत ही सराहनीय योगदान है, इनकी जनभागादारी, सहभागिता, जनसंवाद के बतौर ही इंदौर देश में स्वच्छता में सिरमौर है। उन्होने कहा कि इंदौर स्वच्छता का सातवा आसमां आप सभी के सहयोग से छुएंगा, साथ ही कोई भी उपलब्धी व जीत को सर पर नही चढाना चाहिये, विनम्र भाव से जनता के समर्थन से ही हम आज इस पायदान पर पहुंचे है, इसलिये आप सभी पुनः इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करे ताकि इंदौर अपनी टैंग लाईन इंदौर छुएंगा स्वच्छता का सातवां आसमान का प्राप्त कर सके।
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि आगामी माह में इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया के साथ ही अन्य बडे-बडे आयोजन होने जा रहे है, उक्त महाआयोजन के दौरान आप सभी युवा जन व जागरूक जनता इंदौर की स्वच्छता की सोशल मिडिया व अन्य माध्यमो से व्यापक प्रचार-प्रसार करे।
स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विन शुक्ल ने कहा कि हम सभी इंदौर शहर के मान. महापौर जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत कार्य कर रहे है, आपकी मेहनत व जनभागीदारी से ही इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है, आज यहां पर स्वच्छ इंदौर की विभिन्न प्रतियोगिताओ के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु टैगलाईन प्रतियोगिता के श्री दीपक चौधरी को इंदौर छुएगा स्वच्छा का सातवां आसमान टैंग लाईन के लिये प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व एलेक्सा उपहार स्वरूप दिया गया, इसके साथ ही द्वितीय पुरस्कार सुश्री जिया भाटिया को स्मार्ट वॉच, तृतीय पुरस्कार सुश्री पलक व्यास को ब्ल्युटुथ स्पीकर देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता के तहत *विभिन्न प्रतियोगिताओ के चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार व 10 हजार* की राशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें
*स्वच्छ इंदौर रेडियो जिंगल प्रतियोगिता में*
प्रथम पुरस्कार श्री निशांत सिंग, द्वितीय पुरस्कार श्री प्रबल कुमार जैन, तृतीय पुरस्कार श्री अक्षय पाण्डेया
*स्वच्छ इंदौर शॉट फिल्म प्रतियोगिता*
प्रथम पुरस्कार डॉ. राहुल भोसले, द्वितीय पुरस्कार श्री अजय खिलनानी, तृतीय पुरस्कार श्रीमती शालिनी चौहान
*स्वच्छ इंदौर नुक्कड प्रतियोगिता*
प्रथम पुरस्कार श्री सागर शिन्दे, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रूपा उपाध्याय, तृतीय पुरस्कार श्री विवेक कछवा
*स्वच्छ इंदौर पोस्टर ड्राईंग प्रतियोगिता*
प्रथम पुरस्कार श्री शौरभ सोनी, द्वितीय पुरस्कार श्री सत्यम झां, तृतीय पुरस्कार श्री शुभम बरकिया
*स्वच्छ इंदौर वॉल पेटिंग प्रतियोगिता*
प्रथम पुरस्कार श्री सुधीर सिंग राणा, द्वितीय पुरस्कार श्री अमर मथाने, तृतीय पुरस्कार श्री अनमोल माथुर