इंदौर . अपने  बयानों से चर्चा में रहने वाले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने एक बार फिर चर्चा में आ गये है. सांसद ने राज्य सरकार  से नेपाली बियर को अनुमरी देने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र  लिखा है . उल्लेखमीय है की इससे पहले भी अपने कई ऐसे मांगों को ले क्र सांसद चर्चित रहे है .जिनमे से एक उनके द्वारा  ससंद में अलग सिन्धी राज्य की भी मांग की जाना शामिल है l

Indore : इंदौर में मंत्री सिलावट बोले -किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाए

प्रदेश  के एक अखबार के अनुसार राज्य सरकार की हेरिटेज शराब नीति से प्रभावित होकर इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने नेपाली बियर को नई शराब नीति में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए एक पत्र लिखा है और कहा है कि नई नीति में इसे जोड़ा जाए। बता दें कि नेपाली संस्कृति परिषद (अंतरराष्ट्रीय) के राष्ट्रीय सचिव शैलेष गुरंग ने सांसद को इस संबंध में ज्ञापन देकर मांग की थी।

लालवानी ने कहा है कि नई आवकारी नीति में आदिवासी स्व- सहायता समूह द्वारा निर्मित महुआ शराब की तरह नेपाली बियर को सम्मिलित करने से इस वर्ग के लोगों को विधिमान्य तरीके से इसके निर्माण एवं व्यापार की अनुमति मिल सकेगी।