इंदौर. खुडैल थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद जंगल में स्कूली छात्रा से बलात्कार की घटना सामने आई है। टीआई अजय गुर्जर ने बताया, पीड़ित छात्रा की शिकायत पर 35 वर्षीय भावसिंह के खिलाफ बलात्कार, अपहरण, पोस्को व अन्य धारा के तहत सोमवार को केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया, वह सुबह 10.30 बजे स्कूल जा रही थी। बीच रास्ते में आरोपी ने उसे रोका और स्कूल तक लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। आरोपी छात्रा को स्कूल न ले जाते हुए 5 किमी दूर जंगल में लेकर पहुंचा। यहां आरोपी ने बलात्कार किया। पीड़िता की आवाज सुन ताया राहगीर मदद के लिए पहुंचे। करार आरोपी पकड़े जाने के डर से वहां कई से भाग निकला। घायल छात्रा का हॉस्पिटल में उपचार जारी है। वानों वहीं, घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश जारी है।