इंदौर। इंदौर में एक पति अपनी तीन माह की गर्भवती पत्नी की सिलबट्टे का पत्थर मार कर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
घटना शहर के खजराना थाना क्षेत्र में देर रात हुई।थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि, घटना खजराना थाना क्षेत्र के दरगाह के पास बने कर्बला मैदान की है। जहां देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि इरफान अली जिसने एक दिन पहले ही कमरा किराए से लिया है। उसका अपनी पत्नी रूकसार बी से विवाद हो गया है। विवाद के दौरान आरोपी पति ने किचन में रखा सिलबट्टा पत्थर पत्नी के सिर पर दे मारा। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किचन में काफी खून दिखाई दिया और जिस सिलबट्टे से महिला की हत्या की गई थी वह भी किचन में ही मिला।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति इरफान अली ने हाल ही में अपना किराए का मकान बदला था। उसकी पत्नी 3 माह की गर्भवती थी। आरोपी पति पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिसमें आरोपी पति बैग लेकर फरार होते दिखाई दिया। वहीं फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया है।