इंदौर ।  वो इंदौर के एक बड़े अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करता है। वह नशा करता है इसके लिए उसने अपनी एक गैंग बना ली जो राह चलते लोगों से मोबाइल लूट  लेती थी।

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो नशे के लिए राहगीरों के मोबाइल झपट लेता था।(स्केच इंटरनेट से साभार)

गिरोह का सरगना लैब टेक्नीशियन है जो सांवेर रोड स्थित अस्पताल में नौकरी करता है। पुलिस ने चार मोबाइल जब्त कर लिए हैं। 15 लोगों को लूटना स्वीकारा है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपितों के नाम राजकुमार, रिशु, प्रवीण और रितेश हैं। प्रवीण एक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की नौकरी करता है। उसने तीन साथियों को मिलाकर गिरोह बनाया और राहगीरों को लूटने लगे। गुरुवार को पुलिस ने  आरोपितो को पकड़ा है।