इंदौर।कल रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे है। इसके मद्देनजर इन्दौर में माकूल सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

 

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफैयर्स के नियमों के अंतर्गत विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा आदेश जारी किया गया है, कि एअरपोर्ट, मार्ग के दोनों ओर, कार्यक्रम स्थल (कनकेश्वरी गरबा मैदान), होटल मेरिएट, इंदौर भाजपा कार्यालय जावरा कमपाउंड के 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून व अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है एवं उक्त स्थान को रेड जोन व नो फ्लाईंग जोन घोषित किया जाता है। शाह की सुरक्षा को लेकर पुलिस कंट्रोल रुम में सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें इंतजामों को अंतिम रुप दिया गया। शहर के प्रमुख चौराहें खासकर कार्यक्रम स्थल से जुड़ने वाले मार्ग पर पुलिस का विशेष बंदोबस्त किया गया है। चौराहों पर पुलिस ने बैरिगेटिंग की है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आदेश 29 और 30 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भादवि की धारा 188 अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कमर्शियल फ्लाईटस इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।

विजय नगर से एयरपोर्ट तरफ जाना हो तो कलेक्टोरेट, महू नाका होते हुए जाएं

• उज्जैन से लवकुश चौराहा की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन सांवेर से डायवर्ट होकर शिप्रा होकर इंदौर आएंगे। शहर से भारी वाहन भी शिप्रा होकर होकर उज्जैन आ-जा सकेंगे।

• जिन वाहन चालकों को विजयनगर क्षेत्र से एयरपोर्ट तरफ जाना हो तो विजयनगर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, कलेक्टर तिराहा, महू नाका से बड़ा गणपति होते हुए आ-जा सकेंगे।

• सभी प्रकार के वाहन देवास नाका, विजयनगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा से रीगल तिराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता चौराहा या राजबाड़ा की ओर आ-जा सकेंगे।

• विजयनगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा या रिंग रोड से वाहनों का आवागमन चालू रहेगा।