इंदौर : इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को खराब घोषित किया गया है यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने लिया है यह फैसला आगामी 5 सालों के लिए रहेगा।

उल्लेखनीय है कि स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था जहां 3 दिन में ही इस मैच का समापन हो गया।

पहले 2 दिनों में ही 30 विकेट गिरे थे और पहले घंटे के बाद ही पिच पर गेंद भी उछाल  लेना शुरू कर दिया था।इसके बाद होलकर स्टेडियम की पिच को लेकर पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर सहित अनेक लोगों ने बीच की आलोचना की थी और क्रिकेट के समर्थकों ने  पिच को लेकर तमाम मींस भी जारी किए थे।

INDORE CRICKET MATCH: आस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की  इस खराब रेटिंग से इंदौर को तीन डिमेरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल के लिये सक्रिय रहेंगे।

ये हो सकता है खतरा

आईसीसी के पिच एवं आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोगाम के नियमों के मुताबिक होलकर स्टेडियम को पांच साल में पांच या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक मिलते हैं तो वहां 12 महीने तक कोई इंटरनेशनल मैच आयोजित नहीं हो सकता है।