इंदौर। इंदौर में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल कल 10 जनवरी को बंद रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास द्वारा जारी इस संबंध में आदेश में कहा गया है कि इंदौर जिला के अंतर्गत तापमान में लगातार गिरावट एवं शीतलहर के कारण जिला के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय/ अनुदान प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ सीबीएसई आईसीएसई /माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंधित विद्यालयों में 10 जनवरी को भी अवकाश रहेगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिनांक 6 जनवरी से 9 जनवरी तक जिले में अवकाश घोषित किया गया था।