Indore. इंदौर की सभी विधानसभाओं को मिला कर कुल 27लाख62 हजार,507मतदाता है। जो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट करने की पात्रता रखते है। इन मतदाताओं में कुल 111मतदाता थर्ड जेंडर के है।
इंदौर मतदाताओं की फाइनल सूची का प्रकाशन किए जाने के बाद ये आंकड़े सामने आए है। जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मतदाता इंदौर की 5नंबर विधानसभा है । जहां कुल 4लाख13हजार447मतदाता है ।इनमे पुरुष मतदाता2लाख,8हजार 588 तो महिला मतदाताओं की संख्या,2लाख4हजार,853है।
जबकि इंदौर विधानसभा 3में सबसे कम मतदाता वाली विधान सभा है जहां कुल 1लाख88हजार246 मतदाता है। इसी विधानसभा में सबसे ज्यादा 69मतदाता थर्ड जेंडर वाले है । देखे टेबल: