इंदौर .इंदौर में तीन तलाक के बाद हलाला के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति ने उसे तीन तलाक दिया और फिर वापसी के लिए हलाला का दबाव बना रहा है। पुलिस ने पति सहित अन्य परिजनों पर प्रताड़ना, दहेज, तीन तलाक कानून की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है . बड़नगर उज्जैन की रहने वाली पीड़िता की वर्ष 2014 में शादी इंदौर में हुई थी.तीन बच्चों की इस मां का घर में काम करने और अन्य कारणों से पति पत्नी में अक्सर विवाद होटा रहता था । अचानक से पति ने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। जब पीड़िता के परिजनों ने समझौते का प्रयास किया तो पति ने हलाला की शर्त रख दी।
Gujrat :सट्टा बाज़ार में इस बार फिर BJP सरकार
पति ने जब पत्नी पर लगातार हलाला का दबाव बनाया तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ चंदन नगर थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया। महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर, ननद के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।