इंदौर । शनिवार को शाम को इंदौर में भले ही बूंदाबांदी ही हुई हो लेकिन प्रदेश में मौसम ने अंगड़ाई ले ली ।

इंदौर के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है ।देपालपुर में तो ओले भी गिरने के समाचार हैं ।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों गेहूं और चने समेत रवि की फसल की कटाई का काम चल रहा है और ऐसे में बादलों के आसमान में आने और बिजली की गड़गड़ाहट से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं