इंदौर। सिख समाज के बहुप्रतीक्षित श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव की हलचल फिर शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में कल दोबारा याचिका लगाई गई थी, जिस पर आज दोपहर के बाद सुनवाई होगी। इसके पहले चुनाव को लेकर समाज के प्रबुद्धजनों ने विरोध किया था। दोनों प्रमुख प्रत्याशियों मोनू भाटिया और रिंकू भाटिया अपनी-अपनी साख बचाने मैदान में हैं।

करीब एक माह से चुनाव को लेकर जिला प्रशासन, फर्म्स एंड सोसायटी, कोर्ट में समाजजन और प्रत्याशियों के विरोधी चक्कर काट रहे हैं। जबसे चुनाव में मोनू भाटिया ने दावेदारी जताई, समाज के प्रमुख विरोध
में उतर गए। मोनू पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने, समाज के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप हैं तो रिंकू भाटिया कई सालों से गुरुसिंघ सभा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन समाज के लिए उन्होंने कुछ भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया। पूर्व में कलेक्टर ने साफ कहा था कि अब चुनाव दिवाली बाद होंगे। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव को लेकर अमृतधारी सिख मौनू भाटिया को लेकर भारी विवाद हो चुका है। वहीं समाज में 12 साल से प्रधान पद पर काबिज रिंकू भाटिया और अन्य द्वारा 2 बार आपत्तियां लगाई गई है। आज कोर्ट के निर्णय के बाद चुनाव को लेकर समाजजन तैयारियां करेंगे।