इंदौर ।कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज श्रीराम कथा का श्रवण करने हेतु सांवेर पहुंचे।
राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने कथा सुनने के बाद अपने संक्षिप्त उद्बोधन में रामकथा आयोजित करने के लिए जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट को साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि समय की मांग है धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की पताका का प्रचार हो। इसकी आवश्यकता इसलिए भी है क्योंकि दुनिया के अन्य देश भारत से विश्वकल्याण और शांति स्थापित करने की अपेक्षा कर रहे हैं। और हम भी वसुधैव कुटुंबकम की कल्पना को साकार करना चाहते है। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, श्रीमती इमरती देवी व क्रिकेटर देवेद्र बुंदेला भी उपस्थित थे।