इंदौर. इंदौर में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से  इंदौर में कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी. जानकारी के अनुसार सुबह 4:00 बजे करीब जो बारिश शुरू हुई वह करीब 7:00 बजे तक होती रही. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में आज सुबह इंदौर में ढाई इंच बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. कई वाहनों में भी पानी भरने की सूचनाएं हैं. इंदौर के पूर्व क्षेत्र से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भरने का समाचार है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से इंदौर में दोपहर बाद पानी गिरने का सिलसिला जारी था लेकिन विगत दिनों दिन से इंदौर में शाम को बारिश नहीं हुई और धूप  भी तेज निकली थी लेकिन आज सुबह से ही जिस गति से पानी ने इंदौर शहर को तरबतर किया उसे लगने लगा कि अब इंदौर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है

देखें चित्र : प्रफुल्ल चौरसिया “आशु” के सहयोग से :

 

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी दिनभर वर्षा का दौर जारी रहेगा।