Indore.इंदौर  पुलिस ने लोगों को कम दाम में चोरी के लैपटॉप बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है। इनके पास से अभी तक HP कंपनी के 65 लैपटॉप बरामद किए जा चुके है।

ये बदमाश ग्राहकों को पेटी पैक लैपटॉप लगभग आधी कीमत में दे देते थे। इतना ही नहीं ये लैपटॉप शॉपिंग पोर्टल पर ऑनलाइन भी बेच देते थे।

विजय नगर पुलिस के थाना प्रभारी  रवीन्द्र सिंह गुर्जर के मुताबिक इन  बदमाशो के नाम आसिफ पुत्र कल्लू खान निवासी सिकराबाद कॉलोनी, जावेद पुत्र मकसूद अली निवासी देवास, गुलाम मोहम्मद पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन कांकड और रिफाकत पुत्र अब्दुल रज्जाक हैं।

पुलिस ने इन्हें शहीद पार्क अंबिका नगर के पास से को पकड़ा है। इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है।