Posted inमध्यप्रदेश

इंदौर :सट्टेबाजों का गिरोह पकड़ाया

इंदौर। डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, गांधीनगर थाना क्षेत्र पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ आरोपी इलाके में रहकर अवैधानिक सट्टे का काम कर रहे हैं। जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद जब छापा मारा तो उन्हें सैकड़ों की संख्या में मोबाइल, केलकुलेटर और सट्टा पर्चियां जब सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों द्वारा यह पूरा सट्टा मुंबई और प्रदेश के कई इलाकों से लिया जा रहा था। उन्हें फोन पर दूसरी जगह खेला भी जाता था। पुलिस को अब उन अन्य आरोपियों की तलाश जो कि शहर के बाहर से इस पूरे सट्टे को  खेलते थे साथ ही पकड़ाए आरोपियों के बैंक खाते भी तलाशे जाएगे.

मुख्य आरोपी फरार

पूरे सट्टे कांड का मुख्य आरोपी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा मौके से फरार हो गया और उसका साथी कमल तेल भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा दबिश के दौरान विशाल राठौर, देवी सिंह, राजेश मंडोरी, शाहिद खान, कन्हैयालाल राठौर, बेनी प्रसाद दिलीप तंवर, विकास परमार, जितेंद्र सेन, रमेश को गिरफ्तार किया है।