इंदौर।प्रोटेक्शन मनी” के नाम से 05 लाख की फिरौती मांगने वाली गैंग, को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस गैंग की गिरफ्तारी उस समय की गई जब ये “डकैती की योजना” बना कर वारदात करने जा रहे थे।
इस आरोपी गैंग ने विजय नगर क्षेत्र के मेदांता हॉस्पिटल के पास के स्पा सेंटर में घुसकर पिस्टल एवं चाकू दिखाकर जान से मरने की धमकी देते हुए मांगी थी फिरौती मांगी थी।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि विजय नगर क्षेत्र में सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट पर बैठे कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ सयाजी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना विजय नगर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकड़ा जिनसे नाम पूछते अपना नाम
(1).अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग निवासी खजरानी इंदौर ,
(2) सागर गहलोत उर्फ बच्चा निवासी जगजीवनराम नगर इंदौर
(3)यशराज उर्फ कालू राठौर निवासी ज्ञानशीला कॉलोनी इंदौर
(4)लखन कुमावत निवासी नेहरू नगर इंदौर, (5)सुमित खांडे निवासी खजराना इंदौर*
पूछताछ करते आरोपियों के द्वारा कार से जाकर उक्त पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 02 पिस्टल मय 02 कारतूस एवं 02 धारदार चाकू एवं 01 लोहे की रॉड मिले हैं।
*आरोपियों की गैंग से पूछताछ करते बताया कि एक अन्य प्रकरण में भी फरियादी जिसका मेदांता हॉपिटल के पास आर.आर. स्पा सेंटर है में दिनांक 20/03/23 को spa सेंटर में अवैध रूप से घुसकर स्टाफ को पिस्टल एवं चाकू दिखाकर गाली गलोच व धमकी दी और फरियादी को कॉल करके कहा कि अगर यहा मसाज सेंटर चलाना है तो 05 लाख रुपए “प्रोटेक्शन मनी” के रूप में मांग करना और अगर पैसे नही दिए तो जान से मारने की धमकी देने की धमकी देना कबूला ।
*गैंग के आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड:–*
(1).आरोपी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग के विरुद्ध थाना एमआईजी, तुकोगंज, लसूडिया, राजेंद्र नगर, संयोगितागंज आदि में अवैध वसूली, डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, जान से मरने की धमकी, एवं रासुका की कार्यवाही जैसे गंभीर कुल 15 अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
(2).आरोपी सागर गहलोत उर्फ बच्चा के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा, तुकोगंज, विजयनगर, अन्नपूर्णा, किशनगंज आदि में 02 हत्याएं, एनडीपीएस एक्ट, डकैती की योजना,आर्म्स एक्ट, मारपीट, जान से मरने की धमकी, जैसे गंभीर कुल 08 अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
(3).आरोपी यशराज राठौर के विरुद्ध के 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
(4).आरोपी लखन कुमावत के विरुद्ध के 05 अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
आरोपियों के कब्जे से 01 कार, 02 पिस्टल मय 02 कारतूस, 02 धारदार चाकू, 01 लोहे को रॉड जप्त कर थाना विजयनगर में अपराध धारा 399,402 भादवी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।