अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत, प्रतियोगिताओं की घोषणा
इंदौर। गांधी हॉल में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नामित पार्किंग में अभिभाषकों और पत्रकारों के वाहन पार्क हो सके हैं, इसके लिए वकीलों का प्रतिनिधि मंडल महापौर से मिलेगा।
स्टेट प्रेसक्लब म.प्र.ने इंदौर क्लब अभिभाषक संघ की नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। महापौर परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया एवं राकेश जैन ने संघ के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर इंदौरी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया एवं सचिव घनश्याम गुप्ता ने अभिभाषकों एवं मीडिया के बीच वर्षो से सदृश संबंधों को और प्रगाढ़ करने की बात कही। स्टेट प्रेस क्लब मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने जिला एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के साथ जनवरी माह में मैत्री क्रिकेट मैच और कैरम प्रतियोगिता आयोजित करने की जानकारी दी। अभिभाषकों ने जिला न्यायालय परिसर, मंडल आयुक्त कार्यालय एवं गांधी हॉल परिसर में व्यापत पार्किंग की समस्या पर भी ध्यान दिया। महापौर परिषद ने इस मामले में सदस्यों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव से चर्चा करने का नुकसान दिया।
अध्यक्ष गोपाल कचोलिया, उप मनोहर सिंह पंडितिया, सचिव घनश्याम गुप्ता, सहसचिव संदीप शर्मा, कोष असम रत्नेश पाल, कार्यकारिणी सदस्य श्रवण मिश्रा, भावना कुरील, अतुल त्रिभ वर्मा, सविता तिवारी एवं सौरभ डीघे का स्वागत संजीव आचार्य, गणेश एस. चौधरी, राजेन्द्र कचोलिया, कृष्णकांत मनोरिया, विजय गुंजाल, विवान सिंह राजपूत, किशोर कोडवानी, पीएम देशमुख, अजय भट्ट, राकेश द्विवेदी, तेजकुमार सेन एवं सोनाली यादव ने किया। शुरुआत में मुख्य सचिव नवनीत शुक्ला ने स्वागत उदबोधन दिया। ऑपरेशन प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। प्रवीण धनोतिया ने आनंदित व्यक्त किया।