इन्दौर. बुधवार से इंदौर में 3 दिनों तक आयोजित होने वाले जी-20 समूह की बैठक को लेकर इंदौर पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद है.
पुलिस उपायुक्त मनीष कपूरिया ने आज इस बाबद मीडिया को बताया कि मेहमानों की सुरक्षा के सभी प्रावधान किए गए हैं जो कि मापदंडों के अनुरूप है। G20 में आने वाले मेहमान शहर के 56 दुकान सहित कई स्थानों पर भ्रमण करेंगे जिसको लेकर चिन्हित जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। इसी के साथ इंदौर में कुछ जगहों पर ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है.
उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी से भी नजर रखी जायेगी चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए है.
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एक्स्ट्रा पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके ।
एयरपोर्ट से लेकर मेहमानों के ठहरने के स्थान तक , इंदौर की 56 दुकान और आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक पुलिस की व्यापक तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।