इंदौर। एक किशोरी से युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की। बाद में उसे बहाने से मिलने के लिए घर बुलाया और मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इतना ही नहीं उसकी मांग भर दी और गले में काला धागा डालकर बोला कि अपनी शादी हो गई है। उसे बात करने को मोबाइल भी दे दिया। जब पीड़िता ने बात नहीं की तो उसे फिर बहाने से बुलाकर दोबारा अस्मत लूट ली और बात नहीं करने पर मारपीट भी की। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता की रिपोर्ट पर लोकेश जैतपुरिया निवासी लाल गली परदेशीपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने पिडीता से फोन व इंस्टाग्राम पर दोस्ती की एवं अपने घर पर अपनी मम्मी से मिलने का बोलकर बुलाया। घर मे आरोपी अकेला था, जिसने पिडीता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए एवं मांग भरकर गले मे काला धागा बांधकर बोला अपनी शादी हो गई हैं ।आरोपी ने एक फोन देकर पीड़िता से बात करने का बोला। पीड़िता की मां ने आरोपी से बात करने से मना किया तो आरोपी ने पीड़िता को बहाने से मिलने के बहाने बुलाकर दोबारा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये एवं बात नहीं करने पर बेल्ट से मारपीट की व उसके घर वालो को जान से मारने की धमकी देकर विडियो वायरल करने की धमकी दी। यह बात पीड़िता ने अपने परिजनों को बताई तो वे लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है