डॉक्टर स्वरूप में सजे अलीजा सरकार,

21 कलाकारों ने किया श्रृंगार, 4 से 5 घंटों का लगा समय, 6 अलग-अलग प्रकार की दवाईयों की थीम से सजाया दरबार

इन्दौर ।स्वच्छता एवं अंगदान में तो इन्दौर शहर नंबर वन पर है ही लेकिन स्वास्थ्य में भी शहर को नंबर वन बनाने की पहल पंचकुईया स्थित वीर बगीची हनुमान मंदिर से की गई। श्रावण मास के पांचवे सोमवार को वीर अलीजा हनुमान मंदिर का सवा लाख की दवाईयों से अद्भूत श्रृंगार किया गया। देश में पहली बार इस तरह का श्रृंगार किया गया है।

दवाईयों एवं अस्पताल की थीम पर सजे हनुमान को निहारने हजारों की संख्या में भक्त सोमवार को अलीजा सरकार के दरबार में पहुंचे थे।

वीर बगीची गादीपति बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि देश में संभवत: वीर बगीची पहला मंदिर हैं जहां पहली बार दवाईयों से श्रृंगार किया गया।

गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया गया। डॉक्टर एवं दवाईयों की थीम पर श्रृंगारित मंदिर को 21 कलाकारों की टीम ने आकार दिया एवं 6 दवाईयों की कलर थीम पर सजावट की गई थी। जिसमें 4 से 5 घंटों को समय लगा।

देखें वीडियो

भजनों ने बांधा समा
वीर बगीची में आयोजित सोमवार को लाखों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। वहीं जहां एक ओर अखण्ड रामायण पाठ मंदिर परिसर में किया जा रहा है तो वहीं दुसरी द्वारकामंत्री की भजन संध्या ने सभी भक्तों को मध्यरात्रि तक थिरकाए रखा।

मंगलवार को भी दर्शन होंगे 

वीर बगीची में हुए अलीजा सरकार के अद्भूत श्रृंगार को भक्त मंगलवार को भी निहार सकेंगे। डॉक्टर एवं दवाईयों की थीम पर सजे दरबार के साथ ही यहां अंगदान की झांकी भी सजाई गई है जो यहां आने वाले भक्तों का आकर्षण का केंद्र रही। बुधवार को सभी दवाईयों को एमवायएच अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को बांटा जाएगा।