इंदौर ।इंदौर शहर में एक उड़ने वाला सांप पकड़ में आया है, जी हाँ ये सुनने में अचरज जरूर होगा परन्तु ये सत्य है इंदौर शहर में एक उड़ने वाला सांप इंदौर के लाबरिया भेरू क्षेत्र के एक मकान की तीसरी मंजिल पर मिला। जिसे रेसक्यू कर जंगल मे वापिस छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार वेह सांप पेड़ों पर रहने के साथ दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर ही जाता है, इसलिए इस साँप को कई लोग उड़ने वाले सांप के नाम से भी बुलाते हैं। लाबरिया भेरु एक मकान में की तीसरी मंजिल पर सांप को रेस्क्यू किया गया यहां रहने वाला परिवार लकड़ी मंडी से जलाऊ लकड़ी लेकर आया था उसी जलाऊ लकड़ी के थैले में सांप मंडी से उनके घर पर आ गया और उनको अचानक दिखाई दिया। जिसके बाद साँप पकड़ने वाले महेंद्र श्रीवास्तव को बुलाया गया। महेंद्र भी सांप को देखने के बाद अचरज में पड़ गए क्योंकि यह साँप जंगली इलाके में पाया जाता है स्नेक कैचर महिंद्र की मानें तो इस साँप के ऊपर लगी स्किन रेडियम की तरह चमकती है रात के अंधेरे में यह साफ चमकीला दिखाई देता है और इस सांप को उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है। इस साँप को पकड़ने के बाद पहले इसको गर्मी से राहत दिलाने के लिए पानी पिलाया गया और नहलाकर स्नेक कैचर महेंद्र इसको जंगल में छोड़ आए।