हजारों लोगों को रोज दर्शन कराते है व्हाट्सएप पर सतपाल महाराज

इंदौर। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इन दिनों दर्शनार्थियों की भारी भीड़ हो रहे है। कल रविवार को भी 5लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों ने गणेशजी के दर्शन किए। सामन्यता:बुधवार और रविवार को यहां दो से ढाई लाख दर्शनार्थी आते हैं।

इन दिनों बंबई से  मंगाए जा रहे इंटरनेशनल फूलों से श्रृंगार हो रहा है । ये फूल  10 दिनों तक गणेशोत्सव में एक भक्त द्वारा मंगाए जा रहे है। इनसे श्रृंगार करने में 3घंटे का समय लगता है।

खजराना गणेश मंदिर का निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। ज्यादातर बुधवार एवं रविवार को विशाल संख्या मे लोग दर्शन करने के लिए इस मंदिर में आते हैं।

एक स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में पूजा करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।  यही कारण है की भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर सहित अनेक प्रसिद्ध हस्तियां यहां मनोकामना के लिए आती रहती है।

मंदिर को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। मंदिर का प्रबंधन भट्ट परिवार द्वारा किया जाता है।मंदिर के पुजारी सतपाल महाराज बताते है की वे हजारों लोगों को रोज सुबह भगवान गणेशजी के दर्शन व्हाटासप पर भेज कर  कराते हैं।

ऐसा माना जाता है कि औरंगजेब से मूर्ति की रक्षा करने के लिए, मूर्ति को एक कुएं में छिपा दिया गया था और 1735 में, इसे कुएं से निकाल लिया गया था और 1735 में एक मंदिर की स्थापना अहिल्याबाई होल्कर द्वारा की गई थी, जो मराठा के होली वंश से संबंधित थी। (चित्र साभार)