इंदौर। इंदौर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 5 में संघ से जुड़े कार्यकर्ता नानूराम कुमावत ने आज अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में लिया जाने वाला फैसला भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया की हार जीत को प्रभावित करने वाला होगा।
उल्लेखनीय है कि नानू राम कुमावत क्षेत्र में विधानसभा प्रत्याशी के रूप में संघ के उम्मीदवार माने जा रहे थे और उनका नाम भी विधायक प्रत्याशी के रूप में चर्चित था, लेकिन टिकिट महेंद्र हार्डिया को पार्टी ने दिया।
समर्थकों को विचार मंथन के लिए बुलाया
भाजपा नेता कुमावत का एक वीडियो सोश्यल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि इन दिनों विशेष चुनौती के बीच आपसे विचार मंथन करना है। इसके लिए दशहरा मिलन कार्यक्रम में आप पधारिये 29 अक्टूबर को। कुमावत ने बंगाली चौराहा पर समर्थकों को आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि यहां भाजपा ने फिर से महेंद्र हार्डिया को प्रत्याशी बनाया है। इस विधानसभा में भी कई दावेदार थे और लगातार हार्डिया का विरोध भी किया था । कुमावत इन सभी में सबसे ऊपर माने जा रहे थे।
देखे विडियो: