इंदौर lसांवेर रोड स्थित एक फैक्टरी में रात करीब ढाई बजे धुंआ उठता देखा गया। चौकीदार ने फैक्टरी मालिक और फायर ब्रिगेड को काॅल किया। दमकले मौके पर पहुंचती, तब तक आग विकराल रुप ले चुकी थी। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए फैक्टरी में तैयार कलर और कच्चा माल भारी मात्रा में रखा था, जो आग की चपेट में आ गया। आग के कारण करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। पहले लक्ष्मीबाई और सांवेर रोड के स्टेशन से दमकलें पहुंची, फिर सभी स्टेशनों से दमकले और फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा। आग पर काबू पाने में अमले को परेशानी का सामना करना पड़ा,क्योकि केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। पीथमपुर से भी पांच फोम की गाडि़यां आग बुझाने के लिए मंगाई गई। सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।
आग बुझाने में सुबह सात बजे तक 100 से ज्यादा टैंकर पानी के लगे। फायर ब्रिगेड के अलावा नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा। जेसीबी से फैक्टरी परिसर की दीवार तोड़ी, ताकि चारों तरफ से पानी फेंका जा सकेlकिसी जनहानि की सूचना नहीं है l