इंदौर l इन्दौर के राजबाड़ा इलाके में आज प्रातः  अन्ना पान सेंटर के सामने नाश्ते की दुकान में आग लगने  की घटना हुई l बताया जा रहा हैं कि  नाश्ते कि इस दुकान में भट्टी के सिलेंडर चेंज करते दौरान सिलेंडर में आग लग गई थी जिसे तत्काल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया एवं फायर ब्रिगेड  को बुलाकर तत्काल सिलेंडर से आग बुझाई गई ।
घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा हैं कि उक्त रेस्टोरेंट पूर्व महापौर मधुकर वर्मा के परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। सुबह के समय यहां कर्मचारी नाश्ता बना रहे थे, तभी सिलेंडर की नली अचानक फट गई और उसमें आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए जलते सिलेंडर को बाहर फेंक दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 10 मिनट में दमकल की गाड़ी पहुंची और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।