Indore. इंदौर मे बीती रात मेडिकल कॉलेज के छात्रों और सफाई कर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इसका विडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज करने को ले कर सुबह सफाई कर्मी थाने पर भी बैठे,उसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।
जानकारी के अनुसार मेडिकल छात्र रविवार देर रात सरवटे इलाके में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। इस दौरान छात्रों का वहां मौजूद सफाईकर्मी से किसी बात पर विवाद हुआ। दोनो ओर से हाथापाई भी हुई। जख्मी लोगो को अस्पताल ले जाया गया । आरोप है कि छात्रों के कहने पर पुलिस में शिकायत नहीं लिखी।
घटना की रिपोर्ट सोमवार सुबह छोटी ग्वालटोली थाने में की गई है। पुलिस ने दो दर्जन मेडिकल स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।