इंदौर। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना  गणेश मंदिर में इस साल के अंतिम दिन और नए साल के जश्न मनाने के लिए भगवान गणेश के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे।

जानकारी  के अनुसार 31 दिसंबर की रात 11 बजे मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा और 1 जनवरी को भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर सुबह 5 बजे खोले जाएंगे। 31 दिसंबर की रात 12 बजे होने वाली आरती मंदिर के पुजारियों द्वारा की जाएगी। पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि एक जनवरी को भक्तों को प्रवेश काली मंदिर खजराना वाले मार्ग से दिया जाएगा जबकि निकासी गोयल विहार की तरफ से होगी। चार-चार की कतार में भगवान के चलित दर्शन होंगे। मंदिर चार थानों का पुलिस बल तैनात होगा। इसके अलावा मंदिर के 60 कर्मचारी भी दर्शन व्यवस्था में सहयोग देंगे। मंदिर की दो एकड़ भूमि पर भी पार्किंग की अलग से व्यवस्था की जा रही है।