इंदौर । प्रदेश की हॉट सीट बनी इंदौर की विधानसभा एक में अब  मतदाताओं से सीधे बात करने और अपनी बात कहने के लिए पौराणिक पात्रों का सहारा लेना शुरू हो गया,आज भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजय वर्गीय ने कांग्रेस प्रत्याशी की तुलना रावण की बहन सुपर्णखा से कर दी।

उन्होंने कहा सूर्पनखा ने भगवान राम की खूबसूरती को देकर अपना रूप बदलकर उन्हें रिझाने का प्रयास कोशिश की।

भाजपा: कैलाश विजयवर्गीय और मेघराज जैन की मुलाकात ने सियासी पारा गरमाया

फिर वह लक्ष्मण जी के पास गई तो लक्ष्मण जी ने उनकी नाक काट दी ,

देखें वीडियो:

ऐसे ही कोई बहरूपिया चुनाव ने कथा , भागवत कथा , धार्मिक आयोजन के नाम पर आपके पास आए तो उनकी नाक मत काटना

चुनाव वाले दिन सब लोग बीजेपी को वोट डालना उस बेहरुपीये की नाक खुद ब खुद कट जाएगी ।