इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर 57 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक ब्रिटन का ई-वीजा स्वीकार नहीं किया गया और उन्हें वापस दुबई भेज दिया गया था । इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वे एयर लाइंस के खिलाफ कार्रवाई के लिए विमानन मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं।
वहीं गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से इंदौर एयरपोर्ट पर यह सुविधा 2021 से अटकी होने की बात सामने आई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंदौर एयरपोर्ट पर ई- वीजा सुविधा नहीं मिलने से एक ब्रिटिश नागरिक को परेशान होना पड़ा था।
एयरलाइंस कंपनी दोषी,कार्यवाही के लिए लिखा सांसद ने पत्र
इस मामले में सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि एयरलाइंस कंपनी को जानकारी थी कि इंदौर में ई- वीजा सुविधा शुरू नहीं हुई है। इसके बावजूद वह यात्री को दुबई से इंदौर लाई। कंपनी को उन्हें इंदौर लाना ही नहीं था। इससे शहर की छवि खराब हुई। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वे एयर लाइंस के खिलाफ कार्रवाई के लिए विमानन मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा एयर लाइंस को दुबई से यात्री को विमान में बैठाए जाने से पहले इस बात की जानकारी देना चाहिए थी कि इंदौर में ई-वीजा की सुविधा नहीं है। यात्री को विमान में नहीं बैठाना चाहिए था। अगर कंपनी यात्रियों को सही जानकारी दे तो ऐसी परेशानी ना हो। इससे यात्री तो परेशान होते ही हैं, साथ ही शहर की छवि भी खराब होती है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में ई-वीजा सुविधा शुरू किए जाने के लिए वे पहले भी गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं। अब दोबारा वे इस विषय में पत्र भी लिखेंगे और संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे।