वन-वे करने पर विचार चल रहा है। कनाड़िया से जाने की व्यवस्था की जाएगी
Indore .पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि बायपास पर मॉल के कारण ज्यादा जाम लग रहा है। वन-वे करने पर विचार चल रहा है। कनाड़िया से जाने की व्यवस्था की जाएगी, जबकि लौटने के लिए दूसरा विकल्प तैयार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के बायपास पर रविवार को यातायात के बुरे हालात थे। एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वाहनों की लंबी कतार दिखाई दे रही है देखें वीडियो
कनाड़िया से झलारिया तक कारों की कतारें लग गई। रविवार होने के कारण लोग मॉल जाने के लिए निकले थे। होटल और गार्डन में भी शादी समारोह के कार्यक्रम चल रहे थे। कनाड़िया में इंदौरी जायका के कारण भी भीड़ उमड़ रही थी। स्थिति संभालने के लिए कनाड़िया टीआइ जेपी जमरे ने गाड़ियों को गावों की तरफ मोड़ा, लेकिन वहां भी संकरे रास्तों में गाड़ियां फंस गई। लसूड़िया टीआइ संतोष दूधी ने झलारिया से आने वाले वाहनों को मांगलिया की तरफ मोड़ा। सबसे ज्यादा मुसीबत उन लोगों की हुई जो बायपास पर बनी कालोनी और टाउनशिप में रहते हैं।