इंदौर इंदौर में एक कुत्ते की लापरवाही से हुई मौत के मामले में उसके मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जानकारी के अनुसार मामला बाणगंगा इलाके का है जहां कुत्ते के मालिक ने उसे छत पर बांध दिया था धूप से बचने के लिए वह छह के किनारे चला गया तथा गले में पट्टा बंधा होने कारण नीचे लटक जाने से  फांसी लगने से उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस मे दर्ज रिपोर्ट के अनुसार थाना बाणगंगा 03/07/2023 को आवेदिका कु.प्रियांशु पिता प्रशांत जैन उम्र-35 साल निवासी 11 ए वैभव नगर इंदौर ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया. जिसमें उन्होंने  श्वान को जान से मारने पर प्रकरण दर्ज करने का निवेदन करते हुए लिखा कि  हमे एक वायरल फोटो प्राप्त हुआ जिसमे एक श्वान लटका हुआ है जानकारी निकालने पर पता चला कि उक्त श्वान बच्चालाल यादव नि. रफैली कलोनी एम.आर. 4 यादव सर्विस सेन्टर का है उक्त श्वान को मालिक द्वारा ऊपर गर्मी मे बांधा गया था जिस वजह से छांव के चक्कर मे श्वान ने भागने का प्रयास किया जिस कारण उसे फांसी लग गयी तथा मृत्यु हो गयी। कृपया उक्त मालिक पर पशु क्रूरता अधि. 1960 धारा- 11, 429 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज करने की कृपा करियेl

प्रियांशु जैन के मजमून से धारा 429 भादवि व 11 पशक्रूरता अधि. 1960 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।