इंदौर। इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में एक युवक ने गली में घूमने वाले श्वान के दोनों कान काट दिए जाने के मांमले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिस युवक ने श्वान के कान काटे है। वह उसका इलाज कराएं और देखभाल भी करें।
ये कहा गृह मंत्री ने
इंदौर में हुई श्वान के कान काटने की घटना के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि मूक पशुओं के साथ लोग कई तरह की घटनाएं करते हैं। जब यह मामला मेरी जानकारी में आया था तो मैंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।